जयपुर । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान करते हुए कहा कि कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र को देश का सबसे हरा-भरा संसदीय इलाका बनाएंगे. प्रधानमंत्री का संदेश पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली हैं। पी-20 सम्मेलन में भी इसे एक आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया था बिरला कोटा में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि कोटा में एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया. लवकुश वाटिका स्मृति वन,अनंतपुरा में शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,कोटा विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन,पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास भी मंच पर मौजूद रहे।
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र को बनाएंगे देश का सबसे हरा-भरा संसदीय इलाका
आपके विचार
पाठको की राय