राजस्थान में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है। राजधानी जयपुर में स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज इसी संबंध में अनुशासन समिति की बैठक हो रही है।
खबरों के अनुसार, उदयलाल आंजना इस अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक मकसद हाल ही में हुए विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करना है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ओर से ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर का फीडबैक प्राप्त किया गया था।
खबरों के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस की इस अनुशासन समिति की बैठक में करीब एक दर्जन प्रकरणों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद पीसीसी पदाधिकारी व पीसीसी सदस्य जैसे नेताओं पर गाज गिर सकती है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले नेताओं के कारण कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है। माना जा रहा है इन नेताओं के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी नहीं हो सकी है।