राजकोट| राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड के मामले में राजकोट महानगर पालिका (आरएमसी) के एक और अधिकारी को सस्पैंड कर दिया गया है| पूर्व टाउन प्लानिंग ऑफिसर (टीपीओ) को बचाने के लिए रिकार्ड में छेड़छाड़ के आरोप में असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर (एटीपीओ) सस्पैंड किया गया है| बता दें कि टीआरपी गेमिंग जोन मामले में गिरफ्तार पूर्व टीपीओ मनसुख सागठिया की एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जांच कर रही है| जांच में मनसुख सागठिया ने बताया कि रिश्वत आती गई और वह सोने की खरीदी करता गया| कुछ दिन पहले ही एसीबी ने मनसुख सागठिया की ऑफिस से रु. 5 करोड़ नकद और 15 किलो सोना बरामद किया था| इस बीच टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में आरएमसी के एक और अधिकारी को सस्पैंड कर दिया गया है| पूर्व टीपीओ मनसुख सागठिया को बचाने के आरोप में एटीपीओ राजेश मकवाणा को सस्पैंड किया गया है| राजेश मकवाणा ने मनसुख सागठिया को बचाने के लिए रिकार्ड में छेड़छाड़ की थी| गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में अब तक आरएमसी के 8 अधिकारियों को सस्पैंड किया जा चुका है|
गेमिंग जोन अग्निकांड में आरएमसी का एक और अधिकारी सस्पैंड
आपके विचार
पाठको की राय