अनूपगढ । अनूपगढ़ में एक युवक ने अपने 3 दोस्तों से शर्त जीतने के चक्कर में 25 फीट चौड़ी नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही उसने छलांग लगाई वो बह गया। पिछले 12 घंटों से उसे लिए नहर में 5 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा चुका है, लेकिन अभी उसे खोजा नहीं जा सका है।
तहसीलदार सतीश राव ने बताया कि जिले के वार्ड 6 का रहने वाला सोनू सिंह (23) शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने 3 दोस्तों के साथ गांव नाइयावाली के पास 171 आरडी अनूपगढ़ शाखा में अमावस्या की पूजा करने के लिए गया था। इसकी मुख्य नहर पर पहुंचने के बाद सोनू ने अपने तीनों दोस्तों से 25 मीटर चौड़ी नहर को तैरकर पार करने की शर्त लगा ली लेकिन सोनू शर्त लगाने के बाद जैसे ही नहर में कूदा तो उसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
युवक ने अपने 3 दोस्तों से शर्त जीतने के चक्कर में नहर में बहा
आपके विचार
पाठको की राय