अनूपगढ़ । अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे 911 पर टोल प्लाजा के 20-25 कर्मचारियों ने एक कार सवार परिवार से मारपीट की। इसमें एक 19 साल के लड़के को सिर पर गहरी चोट आई है जिसे बीकानेर रेफर किया है। वहीं परिवार के बाकी 5 लोगों को भी अंदरुनी चोट आई हैं। परिवार के साथ मारपीट की सूचना के बाद पीड़ित के गांव से ग्रामीण टोल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने टोल को बंद करवा कर धरना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख टोल पर काम कर रहे कर्मचारी फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे अनूपगढ़ के घडसाना से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर गांव 12 एमडी के पास स्तिथ टोल नाके पर हुई।
मामले में एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि हंसराज (59) पुत्र टेकचंद निवासी गांव 15 एमडी ने उन्हें शिकायत दी है कि वह अपने बेटे पंकज कुमार(23), पवन कुमार(19), बेटी किरणा देवी(24), पंकज की पत्नी प्रियंका(21) और साले प्रेमचंद की 8 वर्षीय बेटी सिमरन के साथ बोलोरो गाड़ी में गांव 15 एमडी से अनूपगढ़ की ओर जा रहे थे। जब टोल नाके पर पहुंचे तो वहां के कर्मचारी को आधार कार्ड दिखाने लगे क्योंकि लोकल लोगों का टोल टैक्स नहीं लगता है। कार्ड दिखाने से पहले ही एक अन्य कर्मचारी ने उन्हे जाने के लिए कह दिया। हंसराज ने बताया कि जब वह वहां से जाने का विरोध किया तो अन्य कर्मचारी वहां आए और उनका गला पकड़ कर गाली-गलौज करना शुरू कर दी। एसएचओ कलावती चौधरी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद 10 से 15 मिनट में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा से कर्मचारी फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कार सवार परिवार से टोल कर्मियों ने की मारपीट, ग्रामीणों ने धरना दिया
आपके विचार
पाठको की राय