दमोह : सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्रीय केंद्र दमोह द्वारा आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्वोधन में कहा 7 राज्यों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं का दमोह में स्वागत है। कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व के बारे में विस्तार से बात रखी।उन्होंने कहा इस कार्यशाला से आप जो कुछ भी सीख कर जाएँगे उसे अपने छात्रों के बीच ज़रूर शेयर करें।सीसीआरटी से अनुज बाजपेयी एवं त्रिपाल सिंह ने कलेक्टर कोचर को एक हस्तनिर्मित पेंटिंग भेंट की। साथ ही बिहार से आए शिक्षक ने विश्व प्रसिद्ध टिकुली पेंटिंग भी भेंट की।
सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्रीय केंद्र दमोह द्वारा आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर शामिल हुए
आपके विचार
पाठको की राय