जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरते समय एक युवक ट्रैक पर आ गया। ट्रेन के चक्कों के बीच में फंसकर उसकी मौत हो गई। हादसा मानकनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ।
उन्नाव के दही चौकी निवासी प्रशांत वाजपेई (28) दोस्त विनीत के साथ बिजली मीटर लगाने का काम ठेके पर करते थे। उनके छोटे भाई गोविंद ने बताया कि प्रशांत बुधवार सुबह कानपुर से लखनऊ के लिए ट्रेन में बैठे। मानकनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो वह उतरने लगे।
इस दौरान संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया और प्रशांत ट्रेन के चक्कों में फंस गए। यह देखकर आननफानन लोगों ने चेन पुलिंग की। करीब 20 मीटर जाकर ट्रेन रुकी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घायल प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनकी मौत हो गई।
प्रशांत की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मचा गया। गोविंद ने बताया कि प्रशांत की चार माह पहले प्रीति नाम की युवती से शादी हुई थी। भइया की मौत की खबर सुनकर भाभी बेहोश हो गईं।