शहडोल : पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीद्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम 'अभियान की शुरुआत की गयी है।एक पेड़ लोगों की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे। पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा जब हर एक व्यक्ति एक-एक पौंधा लगाए और उसकी सुरक्षा के लिए संकल्प लें। इसी कड़ी में शहडोल जिले में कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान प्रगति पर है एवं धरा को समृद्ध बनाने के लिए जिले के नागरिक उत्साह के साथ पौंधो का रोपण कर रहे है।आज 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गतमुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, एनआईसी कक्ष के अरविंद चौधरी ने ग्राम चुहिरी में पौधारोपण किया। इसके साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में भी काफी संख्या में लेागों ने पौधरोपण का कार्य किया। तथा पौधों की सुरक्षा के लिए टी-गार्डलगाकर वित रखने का संकल्प लिया। इसी प्रकार जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाकर पौधों का रोपण किया जा रहा है। गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 15 जुलाई तक साढे 5 करोड़ पौधो का रोपण किया जाएगा जिसमें शहडोल जिले में लगभग 23 लाख 49 हजार पौधे रोपित किये जाएगें।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान
आपके विचार
पाठको की राय