राजस्थान में दौसा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक्सप्रेसवे से गुजर रहीं कांग्रेस विधायक बाल-बाल बची हैं। टायर फटने की घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस विधायक बाल-बाल बच गईं।
कांग्रेस विधायक इंद्रा देवी की कार हादसे का शिकार
पुलिस ने बताया कि यह घटना सवाई माधोपुर जिले के बोनली थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब बामनवास से कांग्रेस विधायक इंद्रा देवी जयपुर से लौट रही थीं।
अस्तपाल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने कहा कि उनकी एसयूवी कार का टायर फट गया था, जिसके बाद चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में विधायक की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विधायक को जांच के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।