रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि जन जन से सरोकार रखने वाली आरपीआई पार्टी को चुनाव आयोग से नागालैंड एवं मणिपुर में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है।आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले ने कार्यकारिणी की बैठक में पाटी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आरपीआई का हर कार्यकर्ता अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए अपना संघर्ष एवं समर्पण निरन्तर ज़ारी रखे।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने विश्वास जताया कि वंचित समाज के उत्थान के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता व समर्पण से आरपीआई(आठवले) पार्टी दो और राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन कर जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा हासिल करने में सफल हो जाएगी।आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया संविधान निर्माता बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों व विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि आरपीआई के कार्यकर्ताओं की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है।केंद्रीय मंत्री आठवले ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता वृहत सदस्यता आभियान में सक्रियता से अपनी भागीदारी करे तथा ग्राम स्तर पर भी कमेटियां गठित कराने में अपना प्रभावी रूप से योगदान दे। आठवले ने आगे कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर 2 करोड़ नए सदस्य पार्टी से जोड़े जाएंगे।
रामदास आठवले का बड़ा बयान, भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाएगी आरपीआई
आपके विचार
पाठको की राय