बांदीकुई थाना क्षेत्र में सिकंदरा रोड पर रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान चला रहे एक व्यक्ति को कुछ पुलिस जवानों ने इस कदर पीटा कि मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशबीन बनकर यह सब देखते रहे।
दरअसल मामला 1 जुलाई की रात का है जब बांदीकुई थाना क्षेत्र के सिकंदरा रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास स्थित बालाजी चाय वाले के साथ पुलिस गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल जवानसिंह गुर्जर और चालक उमेश चौधरी ने बेहरमी से मारपीट करते हुए उसका सामान सड़क पर फेंक दिया।
पुलिसिया गुंडागर्दी का यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि डिजिटल साक्ष्य के रूप में भी अपनी गवाही खुद दे रहा है और इलाके में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने तुरंत एक्शन लेकर दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।