जैकलीन फर्नांडीज 6 कहानियों की एंथोलॉजी 'विमेंस स्टोरीज' से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इन कहानियों को 6 अलग-अलग डायरेक्टर्स डायरेक्ट करेंगी और इसकी स्टारकास्ट में सिर्फ महिलाएं होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन इसमें लीना यादव के हिस्से में शूट हुई कहानी 'शेयरिंग अ राइड' में ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा के साथ नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि जैकलीन ने पिछले साल अक्टूबर में ही एंथोलॉजी के लिए शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसके मुख्य भाग की कुछ शूटिंग सीएसटी पुलिस स्टेशन समेत मुंबई के कई हिस्सों में हुई है। जैकलीन के अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे 'भूत पुलिस', 'सर्कस', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु', 'किक 2' में नजर आएंगी।