मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन सभागार में थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपने काम करने का तरीका समझा दिया।उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों के पास सिर्फ एक महीने का समय है। काम करके अपनी परफारमेंस दिखाएं। किसी को भी कहीं से सिफारिश कराने की जरूरत नहीं है। काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी। जनसुनवाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसएसपी ने कहा कि जनसुनवाई को गंभीरता से लें। थानों में सुनवाई नहीं हो रही। इस तरह की शिकायत मेरे पास नहीं आनी चाहिए। शरीफ व्यक्ति किसी के दबाव में जेल नहीं जाएगा।एनसीआर का खेल करने वाले थाना प्रभारियों को अपने काम का तरीका बदलना होगा। नहीं बदलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी आदि सभी तरह के अपराधों का डाटा तैयार होगा। अपराधियों का सत्यापन होना है। गुंडों पर कठोरतम कार्रवाई की जानी है।
अब ईमानदारी से काम नहीं करने वाले थानेदारों की छिनेगी कुर्सी
आपके विचार
पाठको की राय