मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बेहद खूबसूरत हैं। वह तीन बेटियों और एक बेटे की मां हैं। रवीना ने अपनी बड़ी दो बेटियों को गोद लिया है। रवीना की तरह ही उनकी बेटियां भी बहुत खूबसूरत हैं। उनकी छोटी बेटी राशा थडानी का कोई जवाब नहीं। टीनेज में ही वह कई दिलों की धड़कन बन गई हैं। अपनी मां की तरह ही राशा ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं। रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा थडानी बचपन से ही पोजर हैं। 
बचपन में वे जितनी क्यूट थीं अब बड़ी होकर उतनी ही खूबसूरत लगने लगी हैं। राशा को देखकर सभी लोग यही कहते हैं कि उनमें बॉलीवुड अभिनेत्री बनने लायक सभी गुण हैं। राशा अभी केवल 16 साल की ही हैं और टीनेज डेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। राशा थडानी मां की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि म्यूजिक में रुचि है। वे गाना गाने के साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाती हैं। रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी बीते दिनों ही 16 साल की हुई हैं। 
उनके जन्मदिन की पार्टी काफी शानदार थी। राशा की मां रवीना ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें पोस्ट की थीं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। राशा थडानी पेट लवर भी हैं। उन्हें डॉग्स काफी पसंद हैं। वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पेट्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं। उन्होंने दो डाग्स के साथ काफी क्लोज फोटो शेयर की हैं। एक में वे अपने डॉग के साथ मस्ती कर रही हैं तो वहीं उसके साथ बेड पर लेटी हुई हैं। 
राशा थडानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फन वीडियोज वे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। वे अपनी फैंमिली के भी काफी क्लोज हैं। राशा अपनी दोनों बड़ी बहनों और भाई के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं। राशा थडानी गाना गाने के साथ ही डांस भी करती हैं। उन्होंने अपने फैमिली फंक्शन में भी डांस किया था
उनकी सभी स्किल्स को देखने के बाद रवीना के फैंस यही कहते हैं कि राशा भी अपनी मॉम की तरह अभिनेत्री बनेंगी। राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन के साथ अपनी काफी वक्त बिताती हैं और अपनी मम्मी से काफी कुछ सीखती हैं। राशा की अदाएं और स्टाइल एकदम अलग है। टीनेज में आने के बाद भी राशा नो मेकअप लुक में ही नजर आती हैं।