2021 एसआई भर्ती में पेपर लीक को लेकर एसओजी की टीम ने आज एक बार फिर दौसा में दबिश दी, लेकिन आरोपी के घर पर ताला लटका मिला। इसके बाद एसओजी फिर आरोपी रिंकू शर्मा के घर पर रह रहे किराएदारों से पूछताछ कर वापस लौट गई।
पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी आरोपी रिंकू शर्मा लगातार एसओजी की पकड़ से बाहर बना हुआ है, जिसके चलते एसओजी की टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई है लेकिन आरोपी पकड़ने आई टीम को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा है।
शहर की लवकुश नगर कॉलोनी में आज एक बार फिर एसओजी की टीम रिंकू शर्मा को पकड़ने के लिए दौसा पहुंची थी, जहां आरोपी के निवास पर ताला लटका हुआ था। वहां मौजूद किराएदारों से पूछताछ करने पर भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
ज्ञात रहे कि 2021 एसआई भर्ती में पेपर लीक के आरोपी रिंकू शर्मा के ऊपर एसओजी ने 50 हजार रुपये का इनाम तक घोषित कर दिया लेकिन फिर भी अब तक आरोपी एसओजी की पकड़ में नहीं आ पाया है।
इधर पेपर लीक मामले में ही दौसा जिले का एक और आरोपी स्वरूप मीना भी अभी तक एसओजी की पकड़ से बाहर है। एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में दौसा जिले के रिंकू शर्मा और स्वरूप मीणा आरोपी हैं। दोनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके पटवारी हर्षवर्धन की गैंग में शामिल हैं लेकिन अभी तक इनामी आरोपी लगातार एसओजी को चकमा देते हुए फरार चल रहा है ।