भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल चुनाव बाद हुई हिंसा की शिकार पीड़िता से मिलने बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कुछ नहीं कहा। साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'बंगाल की हमारी एक बहन जो अल्पसंख्यक समुदाय से आती है, उसे टीएमसी के गुंडों ने नंगा करके पीटा और गांव में नंगा घुमाया था। अब तक कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देश पर एक टीम यहां आई है।' उन्होंने आगे कहा, 'एक महिला होने के नाते, हर दिन ऐसी घटनाएं होते देखना बहुत चौंकाने वाला है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि हमारी महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई बयान या कोई कार्रवाई नहीं आई है।' उन्होंने आगे मांग करते हुए कहा, 'हम इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। आज हम यहां हैं। हम पीड़िता से मिलेंगे। फिर हम एसपी या एडिशनल एसपी से मिलने जाएंगे।'
हिंसा की शिकार पीड़िता से मिलने पहुंचीं भाजपा विधायक, बोलीं- मुख्यमंत्री का रवैया चौंकाने वाला
आपके विचार
पाठको की राय