एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा से जुड़ी अहम खबर है। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, RSKMP ने आज यानी 28 जून को 5वीं, 8वीं पुनर्परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ रिजल्ट चेक करने की लिंक राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर उपलब्ध है।स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे। विद्यालयों के साथ-साथ छात्र और अभिभावक भी परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराई गई है।इससे पहले 5वीं, 8वीं कक्षा के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन 3 जून से 8 जून के बीच कराया गया था, जिसमें तकरीबन 3 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के बाद 322 केंद्रों में कॉपियों का मूल्यांकन कराया गया। 5वीं, 8वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे 23 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जिसमें 5वीं का पास प्रतिशत 90.97 फीसदी एवं 8वीं का 87.71 फीसदी रहा।
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं री-एग्जाम के नतीजे जारी
आपके विचार
पाठको की राय