अजमेर के पुष्कर के निकट तिलोरा तिराहे पर ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुष्कर थाना पुलिस ने शव को पुष्कर के राजकीय अस्पताल में रखवाकर ट्रैक्टर और ट्राले को जब्त कर लिया, जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि नागौर जिले के थांवला थाने के डेर की ढाणी में रहने वाला 45 वर्षीय उगमाराम गुर्जर अपने ट्रैक्टर से थांवला से बायपास की तरफ जा रहा था, तभी तिलोरा तिराहे पर सामने से आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पुष्कर के राजकीय अस्पताल भिजवाकर ट्राले और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुष्कर के समीप ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय