अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड क्रमांक-7 भारत ज्योति स्कूल के आगे गुरुवार दोपहर नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। वहां से गुजर रही कुछ महिलाओं की निगाह शव पर पड़ी तो लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों ने इसकी हंड्रेड डायल पुलिस एवं कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, उपनिरीक्षक संजय खलखो, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष है। शव लगभग तीन से चार दिन पुराना है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डाग स्क्वायड टीम ने मौके की छानबीन की। अज्ञात शव को जिला अस्पताल अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में रखा गया है। युवक की पहचान किए जाने का प्रयास पुलिस कर रही है। मौत का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है।
नाले में खराब अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव
आपके विचार
पाठको की राय