नई दिल्ली: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे थे. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े कमाल कर दिखाए थे. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने गांगुली को लेकर अब एक विवादित बयान दिया है.
चैपल ने गांगुली को बताया मतलबी
टीम इंडिया के सबसे खराब कोच रहे ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने गांगुली को लेकर एक बार फिर से जहर उगला है. चैपल ने कहा कि गांगुली (Sourav Ganguly) एक बहुत ही मतलबी इंसान थे और उन्हें सिर्फ अपनी कप्तानी से मतलब था. एक पॉडकास्ट में चैपल ने बातचीत करते हुए कहा, 'भारत में दो साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे. कुछ दिक्कत सौरव गांगुली के कप्तान होने पर भी थीं. गांगुली कभी भी मेहनत नहीं करना चाहते थे. वो नहीं चाहते थे कि उनके खेल में कोई सुधार हो. वह सिर्फ कप्तान बनकर टीम में रहना चाहते थे ताकि वह चीजों को अपने हिसाब से चला सकें.'
द्रविड़ थे ज्यादा अच्छे कप्तान
चैपल (Greg Chappell) ने आगे कहा कि राहुल द्रविड़ ज्यादा अच्छे कप्तान थे और वो भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मैं टीम के में कुछ चीजों को बदलना चाहता था जोकि मेरा काम था. चीजें खराब होने से पहले टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में एक साल तक बेहतरीन किया था. द्रविड़ टीम इंडिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते थे. लेकिन सब एक जैसा नहीं सोचते थे. इसके जगह वो टीम में बने रहने पर ज्यादा ध्यान देते थे.'
सीनियर खिलाड़ियों को तो था डर
चैपल (Greg Chappell) ने आगे कहा, 'कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने इसलिए विरोध किया था क्योंकि उनमें से कुछ का करियर खत्म होने वाला था. जब सौरव गांगुली को टीम से बाहर किया गया तो कुछ खिलाड़ियों को डर सताने लगा था कि अगर गांगुली (Sourav Ganguly) जैसे सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा सकता है तो किसी भी खिलाड़ी को शिकार बनाया जा सकता है.'