उमरिया जिले के कोतवाली थाना सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में भरौला के गांव के पास नलसरहा नाले में रेत निकालने गई महिला की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। सूचना के बाद सिविल लाइन चौकी पुलिस जांच में जुटी हुई है। आज बुधवार को चौकी क्षेत्र के भरौला गांव की उषाबाई उम्र 32 वर्ष गांव के पास नरसरहा नाले से घर के उपयोग के लिए रेत निकालने गई थी। रेत निकालते समय खदान की मिट्टी धसक गई। हादसे में मिट्टी में दबकर महिला की मौत हो गई। मौत की जानकारी के बाद मृतका के परिजन घर पहुंचे। जानकारी के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।सिविल लाइन सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम भरौला में रेत खोदते समय मिट्टी में दबने से उषा पाल पति रामपाल पाल उम्र लगभग 32 वर्ष की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र में नाले से रेत निकालने गई महिला की मिट्टी में दबकर मौत
आपके विचार
पाठको की राय