मध्य प्रदेश के जिलों में अब आकाशीय बिजली का प्रकोप भी दिखने लगा है। टीकमगढ़ में एक 14 वर्षीय बालक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उस समय वह खेत पर काम कर रहा था। इसी तरह निवाड़ी जिले में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छह लोग बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। उनका इलाज किया जा रहा है।टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले पूछी गांव के रहने वाले अनुराग रजक, उम्र 14 वर्ष, की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा के बाद लाश को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यहां पर उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि बालक खेत पर काम कर रहा था तभी अचानक तेज पानी आया और आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
बिजली गिरने से टीकमगढ़ में 14 वर्ष के बालक की मौत
आपके विचार
पाठको की राय