भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में एक 14 साल की लड़की की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ रुदावल इलाके में छत पर बारिश में नहाने गए एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों के परिजन उन्हें अपने-अपने इलाके में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान लड़की खेत पर काम कर रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ। बिजली गिरने की आवाज सुनकर दोनों के परिजन दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल जिले के कई इलाकों में कल दोपहर 3 बजे बारिश हुई और तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।