अहमदाबाद | गुजरात में 8 महानगर समेत 36 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि 27 मई तक बढ़ा दी गई है| हांलाकि सरकार ने व्यावसायिक गतिविधियों को आंशिक छूट दी है| छोटे-मोटी व्यापारियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट प्रदान की गई है| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज अमरेली जिले के पीपावाव में इसका ऐलान किया| उन्होंने कहा कि राज्य के जिन 8 महानगरों समेत 36 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध लागू हैं, वहां व्यापारी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे| यानी जीवनावश्यक चीज-वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानें भी खुली रखी जा सकेंगे| राज्य के 36 शहरों में 27 मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा| बता दें कि राज्य के 8 महानगर अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ और जामनग के अलावा पाटन, मेहसाणा, हिम्मतनगर, पालनपुर, आणंद, नडियाद, गोधरा, दाहोद, विरमगाम, छोटाउदेपुर, भरुच, नवसारी, वलसाड, गांधीधाम, भुज, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, अमरेली, पोरबंदर, बोटाद, वेरावल, डीसा, अंकलेश्वर, वापी, मोडासा, राधनपुर, कडी और विसनगर समेत 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध प्रभावी हैं| मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब इन सभी शहरों में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जीवनावश्यक वस्तुओं के साथ ही अन्य दुकानें भी खुली रहेंगी|