बालाघाट : जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को किया जा रहा है। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 8वी, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एवं, आईटीआई, आदि अन्य योग्यता तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन कार्ड, एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जायेगा। चयनित आवेदकों को संबंधित कम्पनियों के नियमानुसार मासिक वेतन भत्ते एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित अन्य सुविधाएँ प्रदान की जावेगीं।
एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन 28 जून को
आपके विचार
पाठको की राय