सागर में सात किसानों के मवेशियों की जान चली गई। किसानों ने बंडा पुलिस थाने में आवेदन देकर बिजली कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग की है। पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में चंदोख गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि शनिवार की दोपहर तेज हवा के कारण गांव से निकली बिजली लाइन का करंट प्रवाहित तार टूटकर जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को दी, लेकिन कर्मचारियों द्वारा घंटों तक लाइन बंद नहीं की गई।घटना के दौरान खेतों से गुजरी 7 गाय और 1 भैंस करंट की चपेट में आ गई। यह घटना बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है। पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि दी जाए। इसमें संजय पांडेय की दो दुधारू गाय, पुष्पेंद्र दुबे की भैंस और अमर सिंह लोधी, प्रवीण सिंह लोधी, हुकुम जाटव, विजय जाटव, हल्ले रावत की एक एक गाय की करंट लगने का शिकार हो गई।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मवेशियों पर गिरा, 8 की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय