सिरोही जिले के आबूरोड शहर के पारसीचाल क्षेत्र में अर्बुद स्कूल के समीप रविवार देर शाम एक ऑटो में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने सुरपगला ग्राम पंचायत के उपसरपंच अनवर हुसैन उर्फ राजू पठान पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। घायल उपसरपंच को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद वे शहर पुलिस थाना पहुंचे तथा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबूरोड पंचायत समिति के अंतर्गत सुरपगला ग्राम पंचायत के उपसरपंच अनवर हुसैन उर्फ राजू पठान पर रविवार देर शाम ऑटो में आए अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल अनवर हुसैन के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उपसरपंच को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।