नर्सिंग होम में बुजुर्ग की मौत हुई, तो शव को बाहर निकाला, ताला लगाकर भागे डाॅक्टर
इन्दौर शहर में बीते बुधवार की शाम मांगलिया के प्रेम नर्सिंग होम में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद संचालक ने शव को बाहर रखवाया और ताला लगाकर स्टाॅफ सहित भाग निकले। परिजन का आरोप है कि डाॅक्टर ने दूसरे अस्पताल ले जाने के बहाने शव बाहर करा दिया। महिलाएं देर तक शव को गोद मे ले बैठी रहीं। दो घंटे हंगामे के बाद ग्रामीण शांत हुये। उधर, नर्सिंग होम के डाॅ. राकेश जैन का कहना है कि बुजुर्ग को कोरोना था। परिजन बहुत गंभीर स्थिति में लेकर आये थे। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, इन्दौर तथा संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, इन्दौर से जांच कराकर सात दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।