नागौर । डीडवाना जिला मुख्यालय के रहमान गेट के पास से निकलने वाले पुष्कर हाईवे के पास आज सुबह 5:00 के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसा बाइक सवारों के साथ में हुआ। जहां बाइक सवार प्रेमसुख नरूका व कचरास कुचेरा धीरज चौधरी हाऊसिंग बोर्ड की ओर से जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक सवार वहीं गिर गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों शवों को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर के चेकअप के बाद में दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों के आने के बाद में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई करेगी। प्रथम सूचना के आधार पर पुलिस ने हादसे को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भीषण सड़क हादसे मे दो युवक की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय