शामली । उत्तर प्रदेश में अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते ने असर दिखाना शुरु कर दिया है। पिछले 36 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित मां की मलबे में दबने से मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ पिता और एक पुत्र ही सुरक्षित बचे हैं। मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रहत बचाव में जुटे। मलबे में से तीन बच्चों और एक महिला को निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच हादसा हुआ। पड़ोसियों का कहना था कि रात से ही बारिश हो रही थी। मकान की छत भी कच्ची थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो बेटी, एक बेटे और मां की मौत हो गई। पिता और एक बेटा पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। इस हादसे में मां अफसाना, बेटी इरम व चंदो और बेटे सुहैल की मौत हो गई।
शामली में बारिश की वजह से भरभराकर गिरी मकान की छत, 3 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय