मुरैना जिले नूराबाद थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में एक घर में गोमांस मिलने से हड़कंप मच गया। एक युवक ने थाने जाकर पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने एक गाय की हत्या कर दी है। उसने उन्हें रोकने की कोशिश कि तो उन लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इधर, गाय की हत्या की खबर जैसे ही गोसेवकों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने एक बोरी में गोमांस बरामद किया है।इधर, मामले को लेकर गोसेवकों और स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। गोहत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आधा दर्जन महिला और पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में गोमांस मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने महिला और पुरुषों को किया गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय