गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई। कुछ ही देर में दूसरा कमरा भी चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से दोनों कमरों में रखा फर्नीचर और कुछ फाइलें भी जल गई हैं।एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगर निगम में आग की सूचना मिली थी। मौके पर दो फायर टैंकर रवाना किए गए। आग तीसरी मंजिल पर स्थित दो कमरों में लगी थी।पुलिस ने बताया कि दमकल की टीम ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। बाकी जांच के बाद ही आग की असली वजह सामने आएगी।
नगर निगम मुख्यालय में लगी भीषण आग
आपके विचार
पाठको की राय