लखनऊ । बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के अंतर्गत नानपारा बहराइच मार्ग पर शनिवार सुबह सवा तीन बजे ट्रक और कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार भाई बहन समेत चार घायल हो गए। सभी को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नानपारा बहराइच मार्ग पर कोतवाली नानपारा अंतर्गत मटेरा चौकी के आगे यादव ढाबा के निकट अमरिया गांव के पास खुदादभारी गांव के समीप शनिवार सुबह 3.15 बजे ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई।कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नानपारा से बहराइच की ओर से जा रही ट्रक संख्या यूपी 21 डीटी और बहराइच से नानपारा की ओर जा रही हुंडई कार में हादसा हुआ।पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रक और कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय