रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीतरी में एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए न केवल अस्पताल भेजा बल्कि आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बताया कि संदेश के आधार पर मृतक की पत्नी और भाई को पड़कर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

युवक ने स्वतः कुल्हाड़ी मारकर आत्महत्या

शुरुआती सूचना के आधार पर पुलिस को बताया गया कि युवक ने स्वतः कुल्हाड़ी मारकर आत्महत्या की है। हालांकि मौके पर मिले सच एवं लोगों द्वारा दी जा रही सूचना दोनों गलत साबित हुई। पुलिस ने उक्त हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी तथा भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजेश पाल उम्र 35 वर्ष निवासी भीतरी के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बीती रात पुलिस के सूचना दी गई की खेत में राजेश पाल स्वयं पर कुल्हाड़ी से हमला कर आत्महत्या कर रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जहां पर युवक की लाश पड़ी हुई है वहां अन्य लोगों के पैर के निशान मौजूद हैं साथ ही जिन स्थान पर कुल्हाड़ी का होना बताया जा रहा है उसे स्थान पर व्यक्ति स्वयं वार नहीं कर सकता है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग लेकर बताया जा रहा है।