केंद्र सरकार ने सोने के खनन की दी अनुमति
भोपाल । मध्य प्रदेश की धरती सोना उगलेगी! केंद्र सरकार ने एमपी में सोने के लिए खनन की दी अनुमति दे दी है। सिंगरौली जिले में सोने का ब्लॉक मिला है। 22 साल की पड़ताल के बाद यह ब्लॉक मिला है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली के चितरंगी में 140 हेक्टेयर में सोने का खनन होगी। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने भी हरियाणा की कंपनी को ब्लॉक आवंटित किया है। 22 साल से सोने के भंडार की तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि 1 टन पत्थर से एक ग्राम सोना निकालने का अनुमान है। वहीं सोने की खनन से एमपी सरकार को भी 6 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा। गौरतलब है कि सिंगरौली जिले को मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी भी कहा जाता है। यहां भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है। इस पावर स्टेशन की क्षमता 4,760 मेगावाट बिजली उत्पादन की है।