दमोह ।   दमोह के रनेह थाने में बुधवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन पुलिस कारवाई नहीं कर रही। भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, जिसके तहत क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया जाता है। संगठन कार्यकर्ताओं ने देखा कि दो लोग अवैध रूप से दो पेटी शराब लेकर जा रहे हैं। आरोपियों को संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका और पुलिस को सूचना दी, लेकिन रनेह थाना प्रभारी शराब पकड़ने नहीं पहुंची। उनका कहना था एसपी सर ने इस तरह की कार्रवाई करने के लिए मना किया है। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता रनेह थाना पहुंचे और परिसर में बैठकर धरना शुरू कर दिया। इसके साथ ही यहां पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जो हम नहीं होने देंगे।

बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग जिलेभर में शराब दुकान के अलावा जहां भी क्षेत्र में शराब की बिक्री होती है, उसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही शराब का परिवहन करने वाले लोगों को पकड़ते हैं और पुलिस को इसकी सूचना देते हैं। कई बार संगठन के कार्यकर्ताओं और शराब बेचने वालों के बीच विवाद की स्थितियां भी बनती है। दो दिन पहले चिरोला शराब दुकान से शराब लेकर जा रहे कुछ लोगों से संगठन के कार्यकर्ताओं का विवाद हुआ और मारपीट हुई, जिसमें शराब दुकान के कई कर्मचारी घायल हुए हैं और इनसे मारपीट करने का आरोप संगठन के कार्यकर्ताओं पर लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।