शाजापुर । जेल उप अधिक्षक एस.के.मंडलेकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेल में मियादी बंदी सलमान पिता नौशाद खान ने किसी नुकीली चीज से अपने गले के पीछे और सामने और साथ ही अपने हाथ पैरों को नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सूचना मिलते ही जेल गार्ड के साथ उपचार के लिए सलमान को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वंही उन्होंने बताया कि जेल में किसी प्रकार की कोई हाथापाई अन्य कैदियों के साथ सलमान की नहीं हुई है। उसने अपने शरीर को खुद ही नुकीली चीज से नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल मामले को लेकर जेल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। वहीं अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी भी दे दी गई है। बड़ी बात तो यह है कि बंदी गृह में कैदी के पास नुकीली चीज कैसे पहुंची और सलमान ने अपने आप पर जानलेवा हमला क्यों किया यह सोचने वाली बात है, फिलहाल जेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेल में कैदी ने खुद पर किया जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय