अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आपने पिछले कई सालों से अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका अकाउंट 1 जुलाई से बंद हो जाएगा। सेविंग अकाउंट की सेफ्टी को देखते हुए पंजाब नेशनलन बैंक ने यह फैसला किया है। पीएनबी बैंक ऐसे अकाउंट जिन्हें पिछले कई सालों से यूज हीं किया गया उन्हें इस महीने तक अंत तक 30 जून 2024 तक बंद करने वाला है। बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में ऐलान किया है कि जिन अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। साथ ही जिनका अकाउंट बैलेंस पिछले तीन साल से जीरो रुपये पर बना हुआ है। वह उसे बंद कर देगा। अगर आप उन अकाउंट को एक्टिव रखना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच जाकर KYC तुरंत करा लें। नहीं तो 1 जुलाई 2024 को ये बैंक अकाउंट बंद हो जाएंगे। बैंक ने समयसीमा 30 जून 2024 तक के लिए बढ़ा दी है। उसके बाद ये अकाउंट 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे। बैंक के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अकाउंट का कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के अकाउंट का कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर किया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे 'सेविंग अकाउंट'!
आपके विचार
पाठको की राय