जयपुर । डाक विभाग उदयपुर मण्डल द्वारा उदयपुर प्रधान डाकघर, कांकरोली प्रधान डाकघर, शास्त्री सर्कल उपडाकघर और हिरण मगरी उपडाकघर मे आधार पंजीकरण एवं संशोधन हेतु आधार काउंटर की सुविधा उपलब्ध है, जो अब रविवार को भी संचालित रहेगा। प्रवर अधीक्षक डाकघर अक्षय गाड़ेकर ने बताया कि नागरिकों की आधार संबंधी समस्याओं को देखते हुए एवं राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण के लिए उदयपुर प्रधान डाकघर, कांकरोली प्रधान डाकघर, शास्त्रीसर्कल उपडाकघर और हिरणमगरी उपडाकघर आधार संबंधी कार्य जैसे आधार कार्ड पंजीकरण, नवीनीकरण अद्यतन रविवार और डाक अवकाश को भी किया जायेगा। यह व्यवस्था अस्थाई रूप से 30 जून तक रहेगी।
डाकघर में 30 जून तक रविवार को भी आधार सुविधाएं उपलब्ध
आपके विचार
पाठको की राय