पूर्व कैबिनेट मंत्री देवीसिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री भाटी ने संगठन के काम और सीटों के बंटवारे को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ पर भी निशाना साधा। चूरू सांसद राहुल कस्वां के टिकट काटे जाने पर भाटी ने कहा कि जो सांसद अच्छा काम रहा था उसका टिकट कटवा दिया, जिसके चलते प्रदेशभर में जाट वोटों का ध्रुवीकरण हो गया।
भाटी ने कहा कि संगठन स्तर पर भी कुछ कमियां रहीं। उन्होंने प्रदेश में हावी अफसरशाही पर तंज कसते हुए कहा कि जयपुर में विधायक मुख्य सचिव के कमरे के आगे लाइन में खड़े रहते हैं, ऐसे में साफ जाहिर है कि ब्यूरोक्रेसी सरकार पर हावी है। अगर अफसरों के ऑफिस के आगे विधायक लाइन में खड़े रहेंगे तो निचले स्तर के कार्यकर्ताओं का क्या होगा।
सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपने प्रभाव से गलत टिकटों का वितरण करवा दिया, जिसके चलते प्रदेशभर में पार्टी को नुकसान हुआ। साथ ही बीकानेर संभाग की तीन में से दो सीटों पर हम हार गए।