दौसा । दौसा पुलिस व साइबर टीम ने मोबाइल की दुकान में हुई 40 लाख की चोरी के एक फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस 6 आरेपियों को पहले ही गिरफ्तार कर 40 लाख के 160 मोबाइल बरामद कर चुकी है। इस अभियुक्त को पुलिस 4 माह से तलाश रही थी। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी 2023 को अनिल कुमार पुत्र उगन्ता लाल गुर्जर निवासी खारी कोठी मौहल्ला ने चोरी की रिपोर्ट दी थी। जिसमें अनिल मोबाइल पॉइन्ट सीएम टॉवर से लगभग 300-400 मोबाइल अलग-अलग कम्पनियों के अज्ञात चोर दुकान का शटर तोडकर चोरी कर ले गये थे। जिसमें करीब 40 लाख रुपए के महंगे मोबाइल थे। इसके बाद कोतवाल हीरालाल सैनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें साईबर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो की सहायता से कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल 4 माह से फरार चल रहे अभियुक्त राकेश महावर उर्फ आरके कोली को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से गहनता से अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण में 3 माह पूर्व 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 40 लाख रुपये कीमत के 160 मोबाईल बरामद किये जा चुके हैं।
40 लाख की चोरी का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय