
मुंबई । घरेलू बाजार में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है। कल तेल के दाम में इजाफा हुआ था। दिल्ली में 19 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 92.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.91 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल कल के भाव 99.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 25 बढ़कर 92.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 94.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल 95.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.53 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 100.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 103.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.30 रुपए प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 103.49 रुपए प्रति लीटर हैं जबकि डीजल 94.29 रुपए प्रति लीटर है।