जयपुर । राजस्थान के भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन हो गया। गौतम उदयपुर धरियावद से भाजपा विधायक थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। कोरोना संक्रमण से हालात ज्यादा खराब होने के बाद उनकी मौत हो गई। विधायक ने भोपाल के महाराणा अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। इसमें तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है।