जींद: इनेलो प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए जींद बुलाकर भाजपा में हाल में शामिल नेता बीरेन्द्र सिंह ने लगभग हार स्वीकार कर ली है।दुष्यंत ने बुधवार को उचाना हलके के गांव सुरबरा में दावा किया कि मोदी का सहारा भी बीरेंद्र सिंह की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता सिंह के कोई काम नहीं आएगा और उनको करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के 130 दिनों के कार्यकाल में ऐसा कुछ भी खास नहीं हुआ जिससे जनता भाजपा को वोट देने के लिये बेकरार हो। हरियाणा में भाजपा केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर सरकार बनाने के सपने देख रही है, जो किसी भी हालत में साकार नहीं होने वाला है।दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला को प्रदेश के हर हिस्से में भारी समर्थन मिल रहा है। उनकी रैलियों में आने वाले लोगों की संख्या मोदी की रैलियों की भीड़ से 10 गुना अधिक है। इनेलो के प्रति पूरे प्रदेश में नजर आ रहे जनसमर्थन से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बौखला गए हैं।