धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर में एक 24 साल की दलित शादीशुदा महिला को किडनैप कर उसके साथ 4 दिनों तक गैंगरेप किया गया है। पीड़िता आरोपियों के पड़ोसियों की मदद से उनके चुंगल से किसी तरह से निकली और टेंपो से घर जाने लगी। इसी दौरान रास्ते में टेंपो चालक ने भी उसे हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 3 जून 2024 को करौली जिले में स्थित अपनी ससुराल से बस द्वारा अपने मायके धौलपुर जा रही थी। वह जब धौलपुर बस स्टैंड पर उतरी तो उसका परिचित बाइक सवार युवक उसे मिला। युवक ने उसे गांव छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। इसी दौरान आरोपी उसका किडनैप कर दूसरी जगह पर ले गया। जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे एक लाख रुपये में अन्य लोगों को बेच दिया। जब आरोपियों के पड़ोसियों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उसे छुड़वाया और 200 रुपये देकर घर भेजा। रास्ते में उसे एक टेंपो चालक की भी उस पर नियत खराब हो गई और उसने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 376 डी, 370, 343, 506 और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्षक को सौंप दिया है। वहीं महिला थाना एसएचओ छवि फोजदार ने बताया कि एक 24 वर्षीय महिला ने धौलपुर एसपी के यहां परिवाद दिया था। महिला ने रिपोर्ट में गैंगरेप होना बताया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दलित शादीशुदा महिला को किडनैप कर 4 दिनों तक गैंगरेप
आपके विचार
पाठको की राय