भोपाल। शहर के पिपलानी थाना इलाके में एक स्ट्रीट डॉग के अक्सर घर में आकर बैठ जाने से गुस्साये युवक ने लोहे की रॉड से उसे जमकर मारा। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, बाद में इसकी जानकारी लगने पर पेट लवर ने इसकी शिकायत थाने में की। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वाति गौरव (32) ने पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह पीपुल्स फॉर एनिमल नामक संस्था की पदाधिकारी हैं। यह संस्था लावारिस पशुओं और स्ट्रीट डॉग की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए काम करती है। सोशल मीडिया के जरिये उनके पास एक वीडियो आया था। इस वीडियो में एक युवक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी के साथ रॉड से पीटता हुआ नजर आ रहा था। अपने स्तर पर इस वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो पिपलानी की रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी का है, और स्ट्रीट डॉग को पीटने वाले युवक का नाम राजेश यादव है। इसी कॉलोनी में घुमने वाला एक स्ट्रीट डॉग गर्मी और धूप से बचने के लिये अक्सर आरोपी के घर के आंगन में बैठ जाता था। इसी को लेकर राजेश ने उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा है। पशू प्रेमी स्वाति ने पुलिस को बताया की बुरी तरह पीटे जाने से स्ट्रीट डॉग की कमर और पांव में गंभीर चोट आई हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला कायम कर लिया है।
घर में आंगन में आकर बैठ जाता था स्ट्रीट डॉग, युवक ने रॉड से किये कई वार
आपके विचार
पाठको की राय