बस्ती । यूपी के बस्ती जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मनचला शख्स युवक की कनपटी पर कट्टा सटाकर उसे धमकी देते हुए उससे गाली-गलौज भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी से वह शख्स नाराज था। फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक युवक की इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान शख्स से बहस हो गई थी। सोशल मीडिया पर हुई कहासुनी हकीकत में लड़ाई में बदल गई। शख्स ने साथी संग मिलकर युवक को पकड़ लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके ऊपर कट्टा तान दिया। इस शख्स ने पीड़ित युवक की कनपटी पर कट्टा सटाकर गाली-गलौज और हाथापाई की। इतना ही नहीं गला दबाते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित ने लालगंज पुलिस को तहरीर देने के साथ ही एसपी को लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। वहीं बस्ती जिले के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। जिसके बाद आरोपी शख्स के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने युवक का हाथ पकड़ रखा है और दूसरे ने गला। शख्स ने कमर से कट्टा निकालकर पीड़ित युवक के सिर पर लगा दिया फिर जमकर गालियां दीं। घटना के बाद से पीड़ित दहशत में है।
मनचले ने युवक की कनपटी पर कट्टा अड़ा की गाली-गलौज, वीडियो वायरल
आपके विचार
पाठको की राय