देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने के बाद प्रदेश सरकारें अपने काम में सक्रिय हो चुकी हैं। अब राजस्थान में 3 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इसी में भजनलाल सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होगा।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद भजनलाल सरकार की ओर से अंतरिम बजट पेश किया गया था। खबरों की मानें तो राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश होने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री दीया कुमारी इस दिन राजस्थान का पूर्ण बजट पेश कर सकती है। 3 जुलाई से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा सत्र इस बार पेपर लेस होगा। पिछली सरकार के कार्यकाल से ही विधानसभा में पेपरलैस सत्र की शुरुआत हुई थी। इसके लिए सभी सदस्यों को उनकी सीट पर एक-एक टैबलेट उपलब्ध करवाया जाएगा। इस बजट सत्र में लोगों को भजनलाल सरकार से बहुत ही उम्मीदें हैं।