गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को लू व गर्मी की चपेट में आने से ट्रक चालक समेत तीन की मौत हो गई। बुंदेलखंड की पठारी धरती पर लू का कहर जारी है। गुरुवार को लू और भीषण गर्मी से ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, बुखार व पेटदर्द के मरीजों की भरमार है। 24 घंटे में 16 लोगों की हालत नाजुक होने पर अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराया गया। चिकित्सक तेज धूप से बचाव और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ जुटी। ओपीडी में 729 मरीज पहुंचे। 24 घंटे के अंदर उल्टी, बुखार व पेटदर्द से पीड़ित रमेश, शमीम, अनीता, भूमिका, आयुष, श्रेयांश, लक्ष्मी, सौरभ, दद्दू, रामपाल, इमाम, कंचन, हल्के, सृष्टि, महेंद्र और मुन्नी की हालत नाजुक होने पर वार्डाें में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जनपद प्रतापगढ़ के कुर्रही गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ दीपक (42) ट्रक चालक था। गुरुवार को वह गिट्टी लेने पत्थरमंडी कबरई आया था।
तभी पीएनसी क्रशर प्लांट के पास हालत बिगड़ने पर उसने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। नीचे उतरते ही वह अचेत होकर गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, कहरा निवासी जयनारायण (50) खेत गया था। जहां वह अचेत होकर गिर गया और मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई छंगू सिंह ने बताया कि जयनारायण की मौत लू लगने से हुई है। इसी तरह थाना खन्ना के पुरा गांव निवासी दिनेश सिंह (55) बारह बीघा भूमि में खेती-किसानी करके भरण-पोषण करता था। बुधवार की शाम वह खेत से घर वापस लौटा। तभी अचानक गर्मी के चलते हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई समर सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में हालत बिगड़ने से भाई की मौत हुई है। उधर, सीएमएस डाॅ. पीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी व लू के प्रकोप से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सक उपचार के साथ आवश्यक सलाह भी दे रहे हैं।