'स्कैम 1992' से ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुए अभिनेता प्रतीक गांधी ने सोशल मीडिया पर एक सलाह दी है, जो कोरोना वायरस के संकट को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती है। उन्होंने लिखा है, "क्या ऐसा संभव और व्यवहारिक नहीं हो सकता कि आरोग्य सेतु ऐप के डेशबोर्ड पर शहर के हिसाब से बेड और दवाओं की उपलब्धता अपडेट की जाए और व्यापक तौर पर डाउनलोडेड मौजूदा ऐप को और उपयोगी बनाया जाए। किसी पर आरोप नहीं लगा रहा। बस एक संभावित समाधान की सलाह दे रहा हूं।" प्रतीक ने यह सलाह देश के ताजा हालात को देखते हुए दी है, जहां हर दिन बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के चलते कोविड पेशेंट्स की जान जा रही है।